Azamgarh:तहबरपुर थाना क्षेत्र के रमेश चंद्र का आरोप,पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के लिए माँगा 2500 रुपए घूस

0
0

आजमगढ़/तहबरपुर थाना में पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹2500 वसूलने का मामला सामने आया तहबरपुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव के रमेश चंद्र का आरोप है कि तहबरपुर थाना में पासपोर्ट रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹2500 ना देने पर so के सह पर पैरोकार सरवन कुमार राय द्वारा उल्टी-सीधी रिपोर्ट लगाकर गरीबों का हनन किया जाता है जो इसका शिकार मैं स्वयं हो चुका हूं मुझे कई बार थाने बुला बुला कर पैसा मांगा जा रहा था मैं पैसा सरवन कुमार राय पैरोकार नहीं दिया तो मेरे पासपोर्ट रिपोर्ट पर यह लिखा गया कि यह व्यक्ति घर पर नहीं है जो कि मैं 4 वर्षों से घर पर ही हूं अगर मैं घर पर नहीं रहता तो वाराणसी पासपोर्ट ऑफिस कैसे पहुंचता यह सवाल पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा करने पर किया मजबूर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें