भंडारा/केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने किया रक्त दान

0
109

महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला में रक्तदान सीविर आयोजन में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अनिरुद्ध भोयर , मनोज चवरे विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष, सौरभ रामटेके संघटन मंत्री भंडारा जिल्हा, मिलिंद रामटेके अध्यक्ष भंडारा, आनंद गजभिये, मोहाडी तालुका सचिव,सुरज भालाधरे, लक्ष्मीकांत लिमजे,भंडारा जिल्हा सचिव,महिला, अध्यक्ष मंजुषा चव्हाण भंडारा जिल्हा प्रणाली सुरज शेंडे उपाध्यक्ष भंडारा जिल्हा, प्रज्ञा श्रीकांत नंदेश्वर, सारिका सुहास नागदेवे, सदस्या संध्या रामटेके कार्याध्यक्ष,,और समस्त पदाधिकारियों ने रक्त दान कर समाज में मदद पहचाने का काम किया,और अपील किया की प्रदेश के सभी युवाओं को अपना रक्त दान करना चाहिए। जिससे कि ग़रीब और ज़रूरत मंद लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके और इलाज हो सके।

In