बाइक चालक को मारुति कार ने मारी टक्कर 32 वर्षिय युवक की मौत

0
239

घटना सुलतानपुर/ अखण्ड नगर थाना अंतर्गत विलवाई से हालियापुर रोड अलाऊद्दीनपुर मोड़ की है। सूत्रों से मिली जानकारी से आल्टो मारूति वैन कलान की तरफ से अखंड नगर की तरफ जा रही थी। और बाइक चालक अपनी ससुराल से अपने घर के लिए अखंड नगर की तरफ से आ रहा था। बाइक चालक को ऑल्टो मारुति वैन ने जोर दार टक्कर मारी टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो कर बाइक से नीचे गिर गया और बाइक पूरी तरह से छातिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना पाते ही अखंड नगर थाना प्रभारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को 108 के सहायता से सीएचसी अखंड नगर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जंग बहादुर पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी खेमीपुर कुदरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। मृतक के पत्नी का नाम रीता ,बच्ची का नाम रिया उम्र लगभग 8 वर्ष दूसरी बच्ची का नाम रियांशी उम्र लगभग ढाई वर्ष है। मृतक के माता-पिता व परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 8 =