बाइक सवार ने बच्चों को मारी टक्कर हुए गम्भीर रूप से घायल

0
48

सुल्तानपुर/अखंड नगर थाना अंतर्गत आजाद नगर तिराहे पर एक बाइक सवार ने सायकिल सवार दो बच्चों को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बच्चे घिसटते हुए रोड पर गिर गए। जिसमें एक बच्चा निशांत कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 16 वर्ष, सुशांत कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 12 वर्ष है। निशांत कक्षा 10 और सुशांत कक्षा 6 का छात्र है । दोनों बच्चे सगे भाई हैं।दोनों बच्चे अमर शहीद इंटर कॉलेज मानपुर गैरवाह शाहगंज जौनपुर में पढ़ते हैं। निशांत के सर के पीछे गंभीर चोट आई है जिसे सर फट गया है ।और सुशांत को गुम छोटे आई हैं ।बाइक सवार को भी काफी छोटे आई हैं । सूत्रों की मानें तो फूलचंद बाइक बड़ी तेजी से चल रहा था और कंट्रोल न कर पाने के कारण यह दुर्घटना हो गई।तीनों को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी अखंड नगर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को महामाया मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर टांडा के लिए रेफर कर दिया। बाइक सवार फूलचंद पुत्र राधेश्याम लोकनाथपुर सुल्तानपुर का निवासी बताया जाता है। फूलचंद के परिजन फूलचंद को महामाया मेडिकल कॉलेज से निकालकर प्राइवेट अस्पताल में दवा करवा रहे हैं। जबकि निशांत और सुशांत का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + nine =