तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

0
33

 

 

 

 

दोस्तपुर /हलियापुर

हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बल्दीराय क्षेत्र के विशुन पुर निवासी रघुनाथ प्रजापति पेट्रोल भरवाने के बाद सड़क पर चढ़ रहे थे। इसी दौरान कूड़ेभार की ओर से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े,जबकि कार बिजली के पोल से टकरा गई,जिससे 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूट गया। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने बिजली कटवाकर बड़ा हादसा टाल दिया।स्थानीय लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से कुमारगंज अस्पताल भेजा,जहां इलाज जारी है। बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था,जिससे उसकी जान बच सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 10 =