दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) को हटाकर अपनी जगह बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार अब चुनाव में किए वादों को पूरा करने में लग गई है. सरकार बनने के बाद से ये सवाल पूछा जा रहा था कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले 2,500 रुपये कब मिलेंगे. अब इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
योजना के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जल्द ही महिलाओं के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर देगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक महीने के अंदर पहली किस्त जारी कर दी जाएगी.
इस योजना के तहत लाखों गरीब महिलाओं को फायदा मिलने की संभावना है. सरकार का मानना है कि यह कदम महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक साबित होगा. इसके अलावा, भाजपा सरकार इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आवश्यक संसाधनों और व्यवस्थाओं पर भी काम कर रही है.