यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र एवं माता पिता और गुरुजनों का नाम किया रोशन

0
14

 

 

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर जिले के विकास खण्ड करौंदी कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्मरपुर,प्राणनाथपुर कायस्थ असलाहुद्दीनपुर निवासी अमन उपाध्याय पुत्र स्व. हवलदार उपाध्याय ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया छात्र अमन उपाध्याय ने पहले से नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के लिए पात्रता हासिल कर ली थी। इस बार की परीक्षा में jrf (junior research fellow) श्रेणी में उत्तीर्ण हो कर क्षेत्र में अपना परचम लहरा दिया है, बता दें अमन ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जिला जौनपुर से करने के बाद स्नातकोत्तर एमए इलाहाबाद से उत्तीर्ण की है।अमन के बड़े भाई रोहित उपाध्याय ने बताया कि अमन की कड़ी मेहनत का फल है। अमन उपाध्याय ने 300 में से 190 अंक प्राप्त किए है। अमन ने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + 4 =