अखंड नगर /ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर के निवासी कृष्णचंद्र राजभर के मकान बनने का काम चल रहा था जो कि शटरिंग का काम पूरा हो चुका था छत पढ़ने की तैयारी चल रही थी कि अचानक सेटिंग पूरी तरह भर भरा कर गिर पड़ी जिससे काफी नुकसान हो गया है। कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं। जिसमे बताया जा रहा है। कि उनकी बेटी के साथ साथ एक आदमी को मामूली चोटें आई है। उनका नुकसान सामने रखा करकट जो पूरी तरह से टूट गया है।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In