दीदारगंज/आजमगढ़:महात्मा गाँधी की जयंती दो अक्टूबर को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य संचिता चौहान के नेतृत्व में रविवार को दिन में 10:00 बजे पल्थी बाजार स्थित प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर पूरे परिसर की साफ सफाई की वहीं 10:00 बजे से लेकर ग्यारह बजे तक श्रमदान कर गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि दी । भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचिता चौहान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आवास तथा आस-पास हमेशा साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए जहां सफाई रहती है वहां देवताओं का वास होता है तथा बीमारियों के फैलने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसीलिए हमें अपने बहुमूल्य समय का कुछ हिस्सा प्रतिदिन सफाई में अवश्य देना चाहिए सफाई से हम समृध्दि को प्राप्त करते हैं जब समृध्दि आयेगी तो दुनिया में हमारी अलग पहचान बनेगी ।
इस अवसर पर दीदारगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, लालगंज जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सुनील दूबे , मनीष सिंह बंटी, विकास सिंह,इंद्रपति सेवक, कोमल सोनकर, सूर्यभान मौर्य, डॉ अरुण कुमार चौहान, जसविन्द चौहान, हृदय गुप्ता, सौरभ सिंह, डॉ आशीष कुमार पाण्डेय,अखिलेश राय, सूरज अग्रहरि,बालमुकुन्द यादव, अजीत भारती, गौरव मिश्र, राम चेत गौतम आदि लोग उपस्थिति रहें
गाँधी जयंती पर स्वच्छांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन
In