“शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त”भोजपुरी अभिनेता ने राहगीरों के लिए जलवाया अलाव

0
90

जलालपुर—क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार घना कोहरा और ठंड की वजह से बाजार निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ के द्घारा अलाव की व्यवस्था विगत एक सप्ताह से किया जा रहा है।शीतलहर से जनमानस का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।ठंड के कहर से जिले में इंसान ही नही कई जानवरों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।श्री सेठ ने बताया कि प्रशासन द्घारा चिन्हित स्थलों पर अलाव जलवाया जाता है लेकिन क्षेत्र के कई स्थनों पर अलाव नही जलवाने से राहगीरों समेत आमजन मानस परेशान है।शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों को बन्द करा दिया है।चन्दन ने बताया अलाव जलाने के लिए बाजार वासियों के सहयोग से लकड़ी की व्यवस्था त्रिलोचन बाजार में करके कई जगहों पर अलाव जलाया गया है।चन्दन ने अखबार के माध्यम से शासन से बाजार में दो या तीन जगहों पर अलाव जलाने की मांग किया है।इस अवसर पर ज्ञानचन्द सेठ,उमेश गिरि,अमन सिंह,साकिर अली,रविशंकर पाल,केराकत जायसवाल,लालजी राम,सन्तलाल हरिजन,पंकज गिरि,राजू साहू,जमाल खान इत्यादि ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In