सुल्तानपुर
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर का है, सिरवारा रोड की रहने वाली मोहिनी, पत्नी स्व. बच्चालाल, उपर्युक्त पते की निवासी हूं। मेरे पिता श्री अशर्फीलाल द्वारा दिनांक 06/03/2006 को खैराबाद, वार्ड सं. 12, थाना को० नगर, सुल्तानपुर स्थित मकान संख्या 402 मेरे नाम वसीयत पत्र के माध्यम से हस्तांतरित किया गया था। दुख की बात है कि उपरोक्त संपत्ति पर श्रीमती कलावती पत्नी जगदीश द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। मेरे द्वारा बार-बार निवेदन एवं अनुरोध करने के बावजूद वे मकान खाली करने से लगातार इंकार कर रही हैं, बल्कि प्रतिवाद करते हुए अभद्र भाषा, गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाती हैं। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुल्तानपुर (कक्ष संख्या 16) द्वारा विपक्षी का दावा निरस्त किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा भी उक्त मकान को खाली कराने का आदेश पारित किया गया था, परंतु विपक्षी द्वारा आदेशों की अवहेलना कर आज तक अनाधिकृत रूप से कब्जा बनाए रखा गया है। मोहनी थकहार कर जनता दर्शन पहुंची और लिखित शिकायत की, उन्होंने मिडिया से बताया अगर इंसाफ नहीं मिला तो जल्द ही धरने पर बैठेंगी।
के मास न्यूज सुल्तानपुर