सुल्तानपुर/कंपोजिट विद्यालय गंगेव शिक्षा क्षेत्र जयसिंहपुर में बच्चों के आगमन हेतु अच्छा रास्ता नहीं है। जहां पर एक तरफ बच्चों की संख्या को लेकर सरकार स्कूलों को मर्ज कर दिया वहीं दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल तक जाने के लिए सही रास्ता नहीं है। जिससे बरसात में बच्चों को विद्यालय आने में हमेशा पानी में घुसकर जाना पड़ता है। तथा बगल में माइनर गुजरने से रास्ता हमेशा सीलन भरा होता है जिस पर खड़ंजा न होने से बच्चों को फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है। विद्यालय के स्टाफ से पूछने पर पता चला कि बच्चों को इस रास्ते पर आने में बड़ी परेशानी होती है। अध्यापकों ने बताया कि कभी- कभी सीलन की वजह से हमारी गाड़ियां भी फिसल जाती हैं। और बरसात के मौसम में हम अपने वाहन विद्यालय से दूर खड़े करने पर मजबूर हो जाते हैं। विद्यालय स्टाफ ने पूछने पर बताया कि प्रधान से कई बार कहा गया किंतु प्रधान ने यहां पर लिए कोई खड़ंजा या इंटरलाकिग नहीं लगवाई । अध्यापकों का कहना है कि जब प्रधान सहाना बेगम से जब इसके लिए बातचीत की जाती है तो वह हमेशा यही आश्वासन मिलता है कि अबकी बार बनवा देंगे, अबकी बार बनवा देंगे किंतु 5 वर्ष बीतने को हो गए अभी तक विद्यालय का रास्ता नहीं बना । बरसात के दिनों में पूरा घुटने तक पानी हो जाता है ,रास्ता पानी में डूब जाता है बच्चों को आने में बड़ी परेशानी होती है किंतु ग्राम प्रधान व उनके मातहत इस पर कोई ध्यान नहीं देते विद्यालय परिसर में बरसात के दिनों में बराबर पानी भरा रहता है । अतः बच्चों के लिए सही रास्ता होना बहुत जरूरी है यह पूछने पर की आप लोगों ने विधायक से कभी बात किया उन्होंने कहा कि जब प्रधान ही नहीं सुन रहे हैं तो हमारी बात और कौन सुनेगा।
के मास न्यूज सुल्तानपुर











