वर्षों से एक ही थाने में जमे पुलिस कर्मियों का अब होगा ट्रांसफर
सुल्तानपुर
सुलतानपुर जिले के थानों में सालों से कब्जा जमाए कर्मचारियों का फेरबदल होगा जल्द शुरू। पुलिसिंग को चुस्त दुरूस्त करने के लिए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तैयारी कर ली है। इससे हरेक थाना प्रभावित होगा। नई बनने वाली सूची में थानेदार,हवलदार से लेकर आरक्षक स्तर तक के कर्मचारियों काे शामिल किया गया है। पुलिस थानों में बेहतर पुलिसिंग के लिए रोटेशन प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाता है। इससे जहां पुलिस की कार्यप्रणाली चुस्त दुरूस्त रहती है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी रिचार्ज भी हाेते रहते है। बावजूद उसके पिछले कई सालों से इसपर ध्यान नहीं दिया गया है। इसका फायदा पुलिसकर्मी उठा रहे है। कोतवाली नगर,कोतवाली देहात, कुड़वार,धम्मौर,कूडेभार, दोस्तपुर, बल्दीराय,लंभुआ, अंखडनगर, कादीपुर जैसे थाना क्षेत्र शामिल है। इन थानों में अधिकांश जवान और प्रधान आरक्षक ऐसे है, जो बनाई गई तबादले की सूची में प्रभावित नहीं हो सकते है। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने नई रणनीति के तहत थानों को सर्जरी करने की योजना बनाई है। इसके लिए बाकायदा सभी थानों के कर्मचारियों की कार्यअवधि की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में सूची के अनुसार फेरबदल किया जाएगा।पुलिसकर्मियों को दुरूस्त करने रोटेशन प्रक्रिया जरूरी है। इसमें सूची बनने के बाद ही कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे,बताया जा सकता है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर