Kmassnews:देश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या नौ हो गई है. सोमवार को 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 471 हो गई है. एक दिन में कोरोना मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि है. इसके कारण केंद्र और राज्य सरकारें बेहद सतर्क हो गई हैं. देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पीएम मोदी ने भी दिशानिर्देशों को नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए घरेलू विमान सेवाओं को आज से बंद कर दिया जाएगा. इस तरह पूरे देश में ट्रेन, बस और विमान सेवाएं रोक दी गई है. देश में सबसे पहले पंजाब ने सोमवार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया और इससे केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोमवार की मध्य रात्रि से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार के पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई.
Coronavirus cases Live updates:देश के केंद्रशासित प्रदेश व कई राज्य पूरी तरह से बंद, अब तक 471 संक्रमित
In
