महाराष्ट्र :महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (Covid-19) के 120 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक प्रदेश में 868 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं सोमवार को राज्य में 7 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘120 लोगों में से 68 व्यक्ति मुंबई (Mumbai) शहर के हैं जबकि 41 पुणे (Pune) के हैं.’’ उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में औरंगाबाद से तीन, वसई-विरार, सतारा और अहमदनगर से दो-दो जबकि जालना और नासिक से एक-एक मामले आए हैं.
वहीं महाराष्ट्र के नालासोपारा में कोरोना से संक्रमित पाई गई 38 साल की गर्भवती महिला की सोमवार को नैयर हाउस में मौत हो गई.
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की ख़बर सामने आई थी, जिसका कि बीएमसी के पीआरओ ने खंडन किया है. बीएमसी की ओर से बताया गया है कि इलाके में नियमित रूप से की जाने वाली सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है जिसके चलते उसे सील किया गया है.वहीं मुम्बई के उत्तरी हिस्से में कुरार थाने के 38 वर्षीय एक उपनिरीक्षक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद उसके संपर्क में आये उसके चार सहयोगियों को पृथक वास में भेज दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह पुलिसकर्मी बोरवली पश्चिम के योगीनगर में पुलिस क्वार्टर में रहता है जिसे सील कर दिया गया है और वहां के निवासियों की मेडिकल दल जांच कर रहे हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे (पुलिसकर्मी को) सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बुखार महसूस होने पर दो दिनों की छुट्टी पर गया था. उसकी कोरोना वायरस जांच की गयी और वह संक्रमित निकला. उसके संपर्क में रहने वाले चार पुलिसकर्मी पृथक वास में भेजे गये हैं तथा थाने में मौजूद कर्मियों की जांच की जाएगी.’’ अधिकारी ने कहा कि पहली रिपोर्ट से पता चला है कि संक्रमण हल्का है, अब दूसरी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
