डॉ बी आर अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान बनगवांडीह निराला नगर सुल्तानपुर में मनाया गया दीपदान उत्सव, संस्थान के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से 5100 दीपों का किया गया दीपदान

0
10

 

 

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर सुलतानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवांडीह में नवनिर्मित निर्माणाधीन डॉ बी आर अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान बनगवांडीह के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों तथा ग्रामीणों ने मिल 5100 दीप जला कर दीपदान उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की रूप रेखा संस्थान के सभी पदाधिकारीयों ने मिल कर कार्ययोजना बनाई और कार्ययोजना के साथ सभी ग्रामीणों को बुद्ध विहार में आमंत्रित किया गया जिसमें महिला पुरुष और बच्चों की काफी संख्या में शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत डा राम भरत ने सपत्नी दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत किया और डा सौरभ कुमार पुत्र डा राम भरत ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तदोपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुरुष और बच्चों ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर सभी लोग भगवान बुद्ध और बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष बैठ कर त्रिशरण पंचशील ग्रहण कर दीप जला कर दीपदान उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया वहीं समिति के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण कर सौहार्दपूर्ण दीपदान उत्सव मनाया और सबके उज्ज्वल भविष्य सुखकरी एवं कल्याणकारी हो ऐसी कामना भगवान बुद्ध और बाबा साहब से किया।

वहीं इस कार्यक्रम में स. अ. प्रहलाद बौद्ध सपत्नी , बच्चों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बौद्ध जी ने भगवान बुद्ध की धम्मदेशना देकर बौद्ध धम्म में दीपदान उत्सव के विषय पर चर्चा परिचर्चा कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले डॉ बी आर अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान बनगवांडीह के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + five =