डी आई जी के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं लिखा जा रहा है एफ आई आर

0
17

 

मोतिगरपुर/सुल्तानपुर

थाने का चौकीदार का है प्रभाव नहीं हो रही है प्राथमिकी दर्ज

सुल्तानपुर जिले के थाना क्षेत्र मोतिगरपुर ग्राम भारतीपुर के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विश्व मानव अधिकार सचिव सुल्तानपुर राम सरन पुत्र स्व बरसती ने सी ओ कार्यालय जयसिंहपुर पर डी आई जी अयोध्या के आदेश के बावजूद एफ आई आर दर्ज न करने का आरोप लगाया है । दरअसल मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के भारतीपुर का है ग्राम भारतीपुर रहने वाले राम सरन पुत्र स्व बरसती के पड़ोसी रमाशंकर पुत्र मुनई (जो थाना मोतिगरपुर में चौकीदार पद पर कार्यरत है) के बीच एक पुराने रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित व पीड़ित के लड़के आदित्य को लेकर विवाद हो गया था पीड़ित व पीड़ित के लड़के को रमा शंकर सुत मुनई व उनके लड़के अनिल कुमार, अरविंद कुमार व विनय कुमार ने पीड़ित व पीड़ित के पुत्र को लाठी डंडे से मार दिया था पीड़ित को गंभीर चोटे आ गई थी जिससे उसके आंख नाक सिर में चोट लगने से नाक से खून निकल रहा था से पीड़ित ने डायल 112 को सूचित किया डॉयल 112 ने 18/3/2025 थाने लाया पीड़ित ने थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अप्लिकेशन उसी दिन थाना प्रभारी मोतिगरपुर दिया परंतु पीड़ित का एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया। जबकि पीड़ित ने वीडियो रिकॉर्डिंग एस ओ को भी दिखाया।थाना प्रभारी मोतिगरपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत न करने पर पुलिसअधीक्षक सुल्तानपुर के समक्ष पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाया और रजिस्ट्री भी किया परन्तु एस एच ओ ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । इसी प्रकरण को ले कर पीड़ित ने श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या मंडल परिक्षेत्र दिनांक 2/04/25 व 7/05/2025 को प्रार्थना पत्र दिया जिसकी जांच सी ओ जयसिंह पुर द्वारा जांच कराई गई तथा गवाहों का बयान भी दर्ज कराया गया उसके बाद जांच की आख्या डी आई जी कार्यालय भेज दी गई वहां से विपक्षी पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सी ओ जयसिंह पुर को जारी कर दिया गया इसके बाबजूद भी पीड़ित का एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा है। सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है परंतु पीड़ित का अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा है क्या दबंग चौकीदार की रसूख से पुलिस प्रशासन पीड़ित का एफ आई आर क्यों दर्ज नहीं किया जा रहा है। क्या डी आई जी अयोध्या के आदेश का मखौल की धज्जियां सी ओ जयसिंहपुर द्वारा उड़ाई जा रही है। यह सवाल पुलिस प्रशासन पर सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है?

क्या पीड़ित का एफ आई आर दर्ज होगा कि नहीं?

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − seven =