सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के विकास खंड धनपतगंज स्थित माता परमेश्वरी देवी धाम के पर्यटन विकास कार्य का डीएम कुमार हर्ष और सीडीओ अंकुर कौशिक ने किया औचक निरीक्षण। निर्माण कार्य में लापरवाही और धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था उ.प्र. प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने जुलाई अंत तक कार्य हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश,अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी जताई नाराजगी,टॉयलेट शीट और पाइप दोबारा सही कराने के आदेश।इस दौरान बल्दीराय उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक,तहसीलदार देवानन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In