चंदौली :- जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा सकलडीहा स्थित कालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत जनपद वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
तथा संबंधित अधिकारीगण को मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन हेतु समस्त सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रमुख रुप से महिलाओं एवं पुरुषों हेतु दर्शन करने के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अराजकतत्वों पर नजर रखने हेतु सादे वास्तव में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी को तैनात करने, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, यातायात संचालन हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को काफी चुस्त दुरुस्त रखना है जिससे कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
साथ ही साथ पुलिस के जवानों को यह निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें और अनावश्यक भीड़ भाड़ या बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर नजर रखें ताकि किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके।
*साजु थॉमस, चन्दौली
