दो दिन की बच्ची को रोड पर फेंका

0
89

अखंड नगर

आज भेलारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास एक लावारिस बच्ची को पाया गया। महिलाओं के अनुमान के अनुसार यह बच्ची अभी दो दिन की है। लगता है यह बच्ची अवैध माता पिता की संतान हैं।जिसे दुष्ट माता पिता ने चोरी से लाकर रोड के किनारे फेंक दिया। जब गांव वालों को पता चला तो देखने पर मालूम हुआ कि बच्ची जिवित है। फिर हाल गांव वालों ने बच्ची को श्यामू राजभर और रागिनी राजभर निवासी ग्राम भेलारा थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर को सौंप दिया गया है।
यह राजभर दम्पत्ति बच्ची को पाकर बहुत खुश हैं।

के मास न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 5 =