अखंड नगर/ विकास क्षेत्र के अंतर्गत सुलतानपुर, जौनपुर के बार्डर पर ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर तथा ग्राम सभा अर्गूपुर में बारिश के पानी निकासी के लिए नाला की आवश्यकता थी। जिसको मा.रमेश सिंह विधायक, शाहगंज के द्वारा पिछले महीने में उद्घाटन किया गया। जो इस महीने नाला बनने का काम शुरू हो गया है।वारिश के दिनों में ग्राम सभा अर्गूपुर (डिडौली) तथा ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में आवागमन बहुत बाधित हो जाता है। नजदीकी बाज़ार, स्कूल, कालेज आना जाना मुश्किल हो जाता है। इस नाले के बन जाने से यहां के स्थाई निवासी के लोगों को बहुत ही सुविधा होगी। नाला बनने में जो ईट और मटेरियल लग रहे हैं। मानक के अनुरूप नहीं लग रहा है।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In