सुल्तानपुर
पायगीपुर और अमहट चौराहा, सहित शहर के विभिन्न स्पॉट पर यातायात पुलिस व एआरटीओ प्रवर्तन की टीम द्वारा चलाया गया अभियान,समस्त ई रिक्शा चालक 31 जुलाई तक अपने वाहनों पर अपना नाम,मोबाइल नम्बर, ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर और आधार नम्बर अवश्य लिखवा लें:एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र तिवारी,ई-रिक्शा चालकों और अन्य लोगों से एआरटीओ प्रशासन के निर्देशन में एवं शासन के आदेशानुसार परिवर्तन की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्पॉट पर पहुंचकर ई रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया एवं उनको शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया। यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। हम शपथ लेते हैं कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे। ई-रिक्शा का संचालन नियमानुसार करेंगे।यातायात का ध्यान रखा जाएगा। शुक्रवार को ई-रिक्शा चालकों के साथ अन्य लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली है।एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करें।सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का ध्यान रखें।जीवन अनमोल है,इसलिए खुद के साथ दूसरों का भी ध्यान रखें।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें।चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं।ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे,तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाए।
के मास न्यूज सुल्तानपुर