एग्री हब डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

0
49

कादीपुर/ तहसील कादीपुर के अन्तर्गत सूरापुर बाजार के न्यू मुन्ना मार्केट शाहगंज रोड सूरापुर में आज दिनांक 27/08/2024 को एग्री हब डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन हुआ हैं। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रंजीत यादव ( UPP) के द्वारा किया गया है। जिसमें अनेक प्रकार की सुविधाएं है। जिसमें वातानुकूलित लाइब्रेरी को बनाया गया है जिसमें कूलर और पंखों की भी व्यवस्था है। इसमें अध्ययन के लिए छात्र और छात्राओं की अलग अलग बैठने की व्यवस्था है जिसमें कुल 44 सीटे है। जो कि 3 पाली में चलाया जाएगा। इस लाइब्रेरी के संचालक आदित्य और अंश है। जिसके इस उदघाटन समारोह मे शुभम , बबलू , शिवकुमार , सूरज यादव , रणजीत टाइगर, वैभव यादव और सूरापुर बाज़ार के सम्मानित आदि लोग उपस्थित थे। इस लाइब्रेरी में हर प्रकार की सुविधाएं की व्यवस्था की गई है।यह लाइब्रेरी न्यू मुन्ना मार्केट शाहगंज रोड सूरापुर कादीपुर सुलतानपुर में स्थित है।

संचालित सुविधाए

1. फ्री इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा, कंप्यूटर की सुविधा

2.पानी पीने की उत्तम व्यवस्था गरम या ठंडा आवश्यकता अनुसार

3. सीसी टी वी कैमरा, कंप्यूटर की सुविधा

4.ऐसी की सुविधा तथा बच्चों और बच्चियों के अलग-अलग केबिन में बैठने की व्यवस्था, बुके आदि की सुविधा

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + 15 =