वृद्ध दिव्यांग महिला की जमीन पर फर्जी बैनामा,डीएम और एसपी से न्याय की गुहार

0
5

 

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां एक दिव्यांग वृद्ध महिला की जमीन धोखाधड़ी कर हड़प लिए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जमीन वापस दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र का है। प्रार्थिनी कमला पुत्री स्व.राज बहादुर निवासी ग्राम महुली थाना बल्दीराय ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि संदीप कुमार पुत्र कृष्ण मूर्ति निवासी पूरे दीन दूबे मजरे हैधना कला ने रजिस्ट्री कार्यालय बल्दीराय में दस्तावेज़ लेखक और रजिस्टी कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके नाम दर्ज 0.5690 हेक्टेयर करीब आधा हिस्सा भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया।पीड़िता का कहना है कि इस लेन-देन में न तो उन्हें कोई जमीन की कीमत दी गई और न ही कोई रकम जमा अथवा ट्रांसफर की गई। बिना किसी भुगतान के फर्जी तरीके से जमीन हड़प ली गई।कमला,जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा धोखा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर उनकी जमीन वापस दिलाई जाए।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + 9 =