सुल्तानपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के पाराबासू पुर गांव के खेल मैदान एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर हरियाली के लिए ग्राम के मूलचन्द त्रिपाठी द्वारा लगाए गए पेड़ों को गांव के घनश्याम तिवारी द्वारा दो लाख सत्तर हजार रुपए में बेच दिए जाने एवं रविवार को कुछ अन्य बाहरी अपराधियों साथ मिलकर जबरन एवं अवैध ढंग से कटाई जाने पर,मूलचन्द त्रिपाठी की शिकायत पर उत्तम कुमार तिवारी उपजिलाधिकारी कादीपुर ने लगाई रोक।
पुलिस अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप किए जाने तक,लकड़हारे द्वारा 12 पेड़ों को काटकर गिरा दिया गया तथा पुलिस सेवा 112 ,की टीम के पहुंचने पर,कटे हुए पेड़ों को छोड़कर हुआ फरार।
उप जिलाधिकारी ने सार्वजनिक भूमि से अबैध ढंग से कटाए जा रहे पेड़ों की शिकायत के मामले में तहसीलदार कादीपुर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अखण्डनगर ,सुल्तानपुर को संयुक्त टीम द्वारा मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का दिया आदेश।
हल्का लेखपाल सुधीर कुमार मिश्रा विधायक सभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे होने के कारण ग्राम प्रधान बनाफर को पेड़ काटे जाने की दी सूचना।
के मॉस न्यूज़ सुल्तानपुर












