सुल्तानपुर/अखण्डनगर अंतर्गत ग्राम पारा बासू पुर में आज रात लगभग 9बजे शरारती तत्वों ने लकड़ी कंडे और पुआल में आग लगा दिया। मामला पाराबासूपुर दलित बस्ती का है जहां पर विवादित भूमि पर रखे गए लकड़ी, कंडे पुआल आदि में शरारती तत्वों आग द्वारा लगाई । घटना की सूचना मिलने पर संतोष कुमार सिंह प्रभारी इंस्पेक्टर अखंडनगर पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचकर आग बुझाने का किया सराहनीय कार्य किया। गांव में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बस्ती में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In