विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को दिया गया स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

0
75

राहुल नगर /सुल्तानपुर की जिले के कादीपुर तहसील के निकट पंडित राम चरित्र मिश्रा पीजी कॉलेज में एवं सार्थक रिसर्च सेंटर के डॉक्टर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर ए पी सिद्धार्थ के द्वारा इंस्टिट्यूट के बच्चों को संस्था से जुड़े कर्मचारियों को स्वस्थ रहने तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस है। यह महीना लू गर्मी पसीना छूटने वाला महीना है। इसमें सावधानियों से रहना हमारा आपका फर्ज होता है जब घर से बाहर निकले पानी पी करके निकले भूख से कम भोजन खाएं तथा ओआरएस घोल नींबू चीनी पानी प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए तथा अधिक गर्मी में कहीं जाने के लिए तैयार तब हो जब विशेष कार्य हो बहुत आवश्यक हो तब घर से बाहर निकले लेकिन पानी पीकर निकले ऐसा करने पर बीमार होने की संभावनाएं कम रहती है। भोजन में अपने हरी सब्जियां फलो तथा दूध का सेवन करें ।अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें। स्वास्थ्य केलिए भारत सरकार ने भी तमाम कार्यक्रम बनाए है जैसे प्रधानमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस इसके द्वारा पांच लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त करती है ।

तथा इसी प्रकार की तमाम जानकारियां उन्होंने इंस्टिट्यूट के बच्चों को कर्मचारियों को प्रदान की तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का उन्होंने विशेष जानकारी दी ।

वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ राहुल नगर अखंड नगर

In