नहीं मिला गरीब पात्र परिवार को आवास विभाग कर रहा अनदेखी

0
68

लंभुआ/ सुल्तानपुर की राबिया बानो पति हबीब उर्फ राजू जो कि तातो मुरैनी की स्थाई निवास नी है। राबिया बानो का कहना है कि मेरे पास पति पत्नी के अलावा कोई दूसरा परिवार नहीं है मेरे पास ना तो रहने को घर है । न खेती करने के लिए जमीन हम दो पति पत्नी किसी प्रकार से मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे हैं मेरा घर छप्पर है जो कि बरसात में इतना टपकता है कि मेरे खाने-पीने कपड़े बचाने के लिए समस्या रहती है ।और मेरे घर पर तालाब जैसी स्थिति हो जाती है। हमने कई बार जो ग्राम प्रधान हुए उससे अपनी बात बताई लेकिन आज तक किसी भी प्रधान ने हमारी मदद नहीं की जबकि मैं राबिया बानो विभागीय अधिकारियों से निवेदन के साथ अपनी समस्या को बताई लेकिन आज तक मेरी कोई भी मदद नहीं की गई जिससे हमारी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है जबकि प्रदेश सरकार भारत सरकार ने गरीबों के लिए तमाम योजनाए को लागू किया है । लेकिन मेरी कोई मदद नहीं हो रही है ।ऐसे में मैं किसके सहारे अपना जीवन बिताऊ सरकार से मेरी मांग है मेरी स्थिति को देखते हुए मुझे आवास मुहैया कराए

के मास न्यूज लंभुआ सुल्तानपुर

In