चंदवक थाना में प्रेमी जोड़ो ने थाने मे रचाई शादी

0
383

चंदवक थाना अंतर्गत उमरवार गाँव निवासी दो प्रेमी युगल ने शनिवार को चन्दवक थानाध्यक्ष कि मौजूदगी में थाना परिसर स्थिति मंदिर मे शादी रचा ली। चन्दवक थाना के उक्त गाँव निवासी माया कुमारी का पड़ोस मे रहने वाले युवक कुंदन कुमार के बीच लगभग 2 साल से प्रेम प्रचंग चल रहा था। दोनो का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि सारी हदे पार कर दोनों एक साथ जीने मरने कि कसमे खाली l उधर लड़की के पिता युवती कि शादी दूसरी जगह तय कर दी। जब यह बात प्रेमी को पता चली तो वह वहां जाकर प्रेमिका की शादी रुकवा दी और लड़की की शादी टूटने की जानकारी जब पिता को हुई तो उसके होश उड़ गए। पिता ने प्रेमी के विरुद्ध 2 दिन पूर्व चन्दवक थाने मे तहरीर दी। थानाध्यक्ष राजा राम ड्रिवेदी ने प्रेमी प्रेमिका व उनके परिजनों को थाने बुलाया। दो दिनों तक परिजन प्रेमी प्रेमिका पर अलग रहने का दवाव बनाये। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी दोनों अलग रहने के लिए तैयार नहीं हुए और एक दूसरे के लिए जान दे देने की बात पर अड़ गए। आखिकार प्रेमी व प्रेमिका के जिद के आगे परिजनों की एक न चली तो परिजन थक हारकर शादी के लिए मान गये और पुलिस की मौजुदगी में दोनों एक दूजे के बंधन में बंध गए।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In