सुल्तानपुर /अखंडनगर विकासखंड के परिसर में एक अभिनंदन समारोह संपन्न किया गया जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद माननीया मेनका गांधी जी रहीं।माननीया गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अखंड नगर विकास खंड के सभागार में दो बजे सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात की तथा सभा को संबोधित करते हुए प्रधानों को बताया कि वह अपने ग्राम सभा में झगड़े कम करें और जो झगड़े हो रहे हैं उनको तुरंत निपटाने का काम करें और उन्होंने कहा कि हम से जो भी मदद चाहिए आप हम से मदद ले सकते हैं मैं सुल्तानपुर को एक चमकता हुआ जिला देखना चाहती हूं और उन्होंने अगले महीने प्रधानों को जो उनके खास प्रधान हैं उनको सुल्तानपुर आने का निमंत्रण भी दिया क्योंकि आने वाले इलेक्शन की तैयारी में प्रधानों की अहम भूमिका होगी। माननीया गांधी सन 20 22 के चुनाव की तैयारी में वह पूरे जिले में दौरा करके प्रधानों और क्षेत्र पंचायतों को अपने पक्ष में करने की तैयारी में जुटी हुई हैं।
रिपोर्ट संतोष कुमार केमास न्यूज़ सुल्तानपुर