आधार कार्ड बनवाने के नाम पर जालसाज तरीके से दलित की जमीन का कराया बैनामा

0
386

आजमगढ़/तहसील मार्टिनगंज के अंतर्गत ग्राम सभा लाडपुर बक्शु सहिंदर पुत्र सीताराम 412 नंबर जो मार्टिनगंज , दीदारगंज के बीच मुख्य मार्ग पर है की जमीन गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से शिवराज गौतम को बैनामा करवा दिया गया बताते चलें कि वो लोग सहेंदर के घर गए और बोले कि तुम्हारा आधार कार्ड नहीं है जिससे तुम को आवास व शौचालय नहीं मिल सकता चलिए हम चलिए आपका आधार कार्ड बनवा देते हैं और साथ में लेकर गए फूलपुर तहसील वहां हमसे साइन करवाएं फोटो भी खिंचवाई और जब यह सब हो गया तब मैं घर चला आया और ठीक एक हफ्ते बाद में गया आधार कार्ड लेने के लिए तो पता चला कि यहां आधार कार्ड नहीं बनता यहां जमीन बेची जाती है उसके बाद मैं सदमे में रह गया और इसकी सूचना गांव के प्रधान व अन्य लोगों को दी जिसको सुनते ही ग्राम सभा के लोग मेरे साथ तहसील मार्टिनगंज तहसील दिवस पर हमने वहां एप्लीकेशन दिया व दीदारगंज थाना को अवगत कराया और पोस्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को भेज दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है माननीय महोदय से निवेदन है कि हम को न्याय चाहिए अगर न्याय नहीं मिला तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बयान दिया जिसमें ग्राम प्रधान भी हैं व ग्राम सभा के सैकड़ों महिलाएं पुरुष उपस्थित थे मौके पर मार्टिनगंज एसडीएम साहब से बात हुई जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी

In