धानापुर में आंदोलन के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने लिया एक्शन, पूर्व विधायक व उनके साथी को किया गया नजरबन्द

0
82

चंदौली जनपद के धानापुर थाना अध्यक्ष द्वारा महिला के साथ बदसलूकी व गैर जिम्मेदाराना बयान के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आज दोपहर 12:00 बजे धानापुर थाना पर आंदोलन की घोषण किया था। आंदोलन को देखते हुए पूर्व विधायक के घर माधोपुर में कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंचकर नजरबन्द कर लिया है।
आपको बता दें कि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने महिला के साथ बदसलूकी व गैर जिम्मेदाराना बयान का वीडियो वायरल होने पर 17 अगस्त को 12:00 बजे धानापुर थाना पर प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसको देखते हुए प्रशासन पूर्व विधायक के आवास पर सुबह ही पहुँचकर नजर बंद कर लिया। वही उनके समर्थक भी भारी मात्रा में उनके आवास पर जुटे हुए हैं।
आप को बता दें कि कई थानों की पुलिस फोर्स व उनके समर्थक दोनों लोगों की आवास पर बैठे हुए हैं। पुलिस उनको मनाने में जुटी हुई है लेकिन पूर्व विधायक थानाध्यक्ष पर करवाई कि बात को लेकर अड़े हुए है।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In