चन्दौली जनपद के कंदवा पुलिस ने पशु तस्करी में फरार चल रहे शिव कुमार को पकड़ कर, भेजा जेल

0
184

चंदौली जनपद के कंदवा पुलिस द्वारा पशु तस्करी से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज द्वारा गठित टीम के द्वारा आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 64/2021 धारा 3/ 5ए/5बी व 8 गोवध निवारण अधिनियम वह 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि शिव कुमार उर्फ चिंटू मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी ग्राम पूरा चेता दुबे थाना धानापुर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । यह पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर, कांस्टेबल विपिन तिवारी उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In