नसीरपुर (गाजीपुर), गाजीपुर जिले के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत नसीरपुर ग्राम में आज दिनांक 15.07.2022 को बिजली विभाग द्वारा कटिया हटाओ कटिया जलाओ अभियान चलाया गया। हमारे के मास न्यूज़ के पत्रकार ने जब जे0ई0 और एस0डी0ओ0 से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कटिया हटाओ कटिया जलाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज हम लोगों ने नसीरपुर से छः लोगों का कटिया हटाया और उनके तार को जलाया जिसमें गुड्डू गुप्ता, टिंकू गुप्ता आदि शामिल है। इसी प्रकार से रू010000 से ऊपर के बकायेदारों का आज कनेक्शन काटा गया जिसमें सुखराज यादव बकाया लगभग रू0 60000, सुरेश बकाया लगभग रू0 49286 रुपए है। साथ ही साथ सरवन यादव, लखन राम गौंड, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार आदि लोगों का लोड बढ़ाने के लिए नाम लिख कर ले गए। उन्होंने बताया की जिन छः लोगों का कटिया उतार करके जलाया गया है उन पर आगे प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने यह भी बताया इस समय जो भी बकायादार हैं अपना पैसा जमा करेंगे तो 0% (जीरो परसेंट) ब्याज देना होगा। इस मौके पर एस0डी0ओ0 मिठाईलाल, जे0ई0 महबूब अहमद और हंसराजपुर पावर हाउस के सभी स्टाफ मौजूद थे।
शशिकांत राजभर,
पत्रकार के मास न्यूज़,
ब्लॉक मनिहारी, गाजीपुर