किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष का किया गया जोरदार स्वागत

0
175

चंदवक थाना क्षेत्र। देवलासपुर गांव निवासी संदीप प्रजापति जी को उनके पैतृक आवास पर भाजपा किसान मोर्चा का मंडल बजरंगनगर के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर डोभी युवा शक्ति मंच के संयोजक बबलू पाल जी के आयोजन में सभी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत समारोह किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संदीप प्रजापति ने स्पष्ट कहा कि समाज सेवा में वे काफी रूचि रखते हैं और पार्टी से जुड़ कर उन्हें समाज सेवा में और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगा । मंच के संयोजक बबलू पाल जी ने मंच के सभी पदाधिकारियों के साथ उन्हें माल्यार्पण करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दिए।
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप प्रजापति ने भी संयोजक बबलू पाल जी समेत सभी पदाधिकारियों को ससम्मान माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद ब्यक्त किया। बधाई देने वालों में सौरभ सिंह लालजी पाल, रवि पाल, दिनेश प्रजापति मखंचू, पंकज निषाद, बहादुर पाल, आदि कई लोग रहे।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चनदक जौनपुर

In