बरदह थाना अंतर्गत ग्राम छत्तरपुर निवासी बद्री विशाल सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह कक्षा 12 में पढ़ते हैं इन्होंने परीक्षा पर चर्चा विषय पर भाग लिया और उसमें अव्वल दर्जा प्राप्त किया जिससे प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रसन्न होकर प्रोत्साहन के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए पत्र लिखा है तथा इस पत्र में पंचप्राण के विषय में भी बताया है बद्री विशाल सिंह को मोदी जी ने पत्र लिखकर कहां है अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आज के युवाओं के सामने आज संभावनाओं और अवसरों के असीमित द्वार खुले हैं प्रौद्योगिकी चिकित्सा नवाचार खेलकूद स्टार्टअप समेत जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए सुविधाओं और संस्थानों की कोई कमी नहीं है अगले 25 वर्ष भारत का अमृत कालखंड है जिसमें एक भव्य विकसित और समर्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं यह 25 साल आपकी शिक्षा आपके कैरियर आपके व्यक्तित्व निर्माण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं आप जैसे जैसे अपने भविष्य को बढ़ाते जाएंगे उससे देश को भी नई दिशा मिलेगी मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की युवा शक्ति अपने व्यक्तित्व संकल्पों के साथ देश के संकल्पों को जोड़कर राष्ट्र को प्रगत की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी आप जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करें इस विश्वास के साथ आप को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं भविष्य को उज्ज्वल बनाये आने के लिए आप हमेशा आगे बढ़ते रहिए आपका नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार इस पत्र में समृद्ध भारत के लिए पंचप्राण शक्तियों को भी दर्शाया गया है और बताया गया है कि युवा ही देश की शक्ति और भविष्य हैं इन को प्रोत्साहित करना और बढ़ाना हमारा कर्तव्य और धर्म बनता है जिस दिन पंचप्राण तत्वों में पहला है विकसित भारत का विराट संकल्प दूसरा है गुलामी की मानसिकता से मुक्ति तीसरा अपनी विरासत पर गर्व चौथा एकजुटता को सुदृढ़ रखना कर्तव्य निर्वहन को प्राथमिकता देना पांचवा मंत्र है युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए देश को मजबूत बनाने के लिए युवा ही हमारी अगली पीढ़ी देश को मजबूत बना सकते हैं और शक्तिशाली समृद्ध साली एवं भविष्य में आने वाले सभी आपदाओं तथा देश के ऊपर आने वाले संकट से मुक्ति का एकमात्र साधन युवा ही है जिसके कारण युवाओं को हमेशा हमेशा के लिए आगे ही रखना है और आगे चलकर युवाशक्ति हमारा मूल आधार है विकास का छतरपुर ग्राम के बद्री विशाल सिंह को पत्र मिलने से उनके परिवार में काफी हर्ष का विषय है और ग्राम वासियों में भी काफी खुशी की लहर दौड़ गई है बद्री विशाल सिंह कहते हैं हर युवा को आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने दिल संकल्पों को संगठित करके तथा मनोबल को ऊंचाइयों पर रखकर आगे बढ़ना चाहिए और कभी कमजोर अपने आप को नहीं समझना चाहिए बद्री विशाल सिंह के बाबा श्री लालता प्रसाद सिंह एलडी सिंह कहते हैं मेरा पौत्र आगे चलकर देश का नाम आगे बढ़ाएगा और देश को ऊंचाइयों तक ले जाएगा बद्री विशाल सिंह तीन भाई एवं तीन बहने हैं भाई में केदारनाथ सिंह भीमाशंकर सिंह बहने कविता सिंह गौरी सिंह उमा सिंह पिता विनय कुमार सिंह माता सोनी सिंह बद्री विशाल सिंह के माता-पिता को अपने पुत्र पर काफी गर्व है एवं देश को आगे ले जाने के लिए समाज को नई दिशा देने के लिए तथा कहते हैं इनके पिता मेरा बेटा मेरा नहीं मेरे देश का नाम आगे जरूर बढ़ाएगा बद्री विशाल सिंह कहते हैं कि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए हमें 8:00 10 घंटे पढ़ना बहुत जरूरी नहीं है हमें मन से 4 घंटा ही पढ़ना काफी है तथा आधुनिक चीजों पर कंप्यूटर की चीजों पर काफी ध्यान देकर आगे बढ़ना है तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी
विशाल सिंह ने परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लेकर अव्वल दर्जा प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री के द्वारा प्रोत्साहन पत्र दिया गया
In