पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर थाना दोस्तपुर के अंतर्गत बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे चालक

0
2

 

 

सुलतानपुर /दोस्तपुर

 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर थाना दोस्तपुर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। माइल स्टोन 157.4 के पास कानपुर से मुबारकपुर जा रही फल लदी पिकअप (UP 78-HN 7304) का टायर पंचर हो गया। चालक रवि कुमार ने गाड़ी को पीली पट्टी के अंदर खड़ा कर मरम्मत शुरू की ही थी कि तभी पीछे से आए एक अज्ञात ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक गाजीपुर की ओर फरार हो गया।

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे बनी संरचना से जा भिड़ी। हालांकि, गनीमत रही कि कानपुर निवासी चालक रवि कुमार सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही ईगल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

 

हादसे के चलते सड़क पर फल बिखर गए, जिससे राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सामान्य रूप से चालू करा दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।

 

यह हादसा फिर एक बार यह सवाल खड़ा करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले भारी वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 3 =