विवाहिता की संदिग्ध परिस्थित में मौत, मृतका के भाई ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

0
2

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थित में मौत, मृतका के भाई ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

 

बंधुआकलां/दोस्तपुर

 

सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नन्हू लोनिया का पुरवा (हसनपुर) की एक विवाहिता युवती की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई । मृतिका की पहचान लक्ष्मी देवी चौहान के रूप में हुई है। मृतका के भाई राजकरन ने बताया कि उनकी बहन की शादी क़रीब पांच साल पहले बृजेश कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही बृजेश कुमार और उनके परिवार दहेज की मांग को लेकर लक्ष्मी को प्रताड़ित किया करता था। घटना की जानकारी ससुराल वालों को नहीं दिया गया। सुबह किसी रिश्तेदार से सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। राजकरन ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। उन्होंने ने बताया कि बृजेश कुमार ने उसकी बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पूरा घर वाले फरार है। बंधुआ कला थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है आवश्यक कार्य वाही की जाएगी।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =