बेख़ौफ़ सक्रिय है खनन माफिया, बेच डाली ग्राम सभा की जमीन से मिट्टी ,ग्राम प्रधान और लेखपाल ने साधी चुप्पी

0
17

सुल्तानपुर

मामला देहात कोतवाली की प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में बेख़ौफ़ हो चुके खनन माफिया अब सरकारी जमीनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बालमपुर गांव में रविवार की रात चोरी से ग्राम समाज की जमीन की मिट्टी जेसीबी लगाकर खोद डाली। बिना किसी अनुमति डम्फर से सरकारी जमीन की मिट्टी बेच डाली गई। सुबह इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे खनन करते जेसीबी और ढूंलाई करते ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो बनाया तो खनन से जुड़े लोग धमकियां देते हुए वाहन लेकर फरार हो गए। मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी लंम्भुआ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं पुलिस से की गई है। परंतु कार्रवाई के बजाय अब लीपा पोती शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि वर्षों से बेख़ौफ़ होकर खनन करवा रहा खनन माफिया पुलिस से तगड़ी सांगगाठ रखता है। वहीं, ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल भी सरकारी जमीन से मिट्टी बेचने के मामले में चुप्पी साध लिए हैं। करीब दस फिट गहरा खनन किए जाने से सड़क बहने और कई पेड़ धराशायी होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। हालांकि उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला ने बताया कि, जाँच करवाती हूँ, कार्यवाही जरूर होगी।

 

जांच में होगी पुष्टि.. कहां बिकी है मिट्टी

 

सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन की मिट्टी किसके कहने पर बेची गई? मिट्टी कहां बेची गई? कौन खनन करवाया जाँच में इसकी पुष्टि होगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 − 1 =