सुल्तानपुर
शारदीय नवरात्रि के मौके पर बड़ौदा ख्वाजापुर के रामलीला पंडाल में मिशन शक्ति फेस-5 की गूँज सुनाई दी। थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा के नेतृत्व में अखण्डनगर पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा, उनके कानूनी अधिकार और हेल्पलाइन सेवाओं से अवगत कराया।
महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर सुरक्षा की जानकारी साझा की गई। थाना प्रभारी ने पुरुषों से भी अपील की कि वे यह जानकारी घर की बेटियों, बहनों और पत्नियों तक पहुँचाएँ, ताकि महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो।
पुलिस का संवेदनशील और समर्पित चेहरा सामने आया। दीपक कुशवाहा और टीम ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। महिलाएँ सुरक्षित महसूस कर आत्मनिर्भरता का अनुभव कर रही थीं।
कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ देवेन्द्र सिंह, अनिल मौर्या, विजय गुप्ता, दीपिका सेंगर और पी आर डी सोना देवी सक्रिय रहे। रामलीला मंच से चला यह संदेश स्पष्ट करता है कि जब प्रहरी सेवा भाव और संवेदनशीलता से कार्य करते हैं, तो सुरक्षित और आत्मनिर्भर समाज केवल सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन जाता है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर