मगरसन कला में हुई मोबाइल की छिनैती

0
13

करौंदी कलां थाना क्षेत्र अंतर्गत मगर्सन कलां में अज्ञात बाइक सवार ने गांव के निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की मोबाइल vivo y 21 छीनकर मेव पुर रोड की तरफ हुए फरार पीड़ित धर्मेंद्र गुप्ता ने छिनैती की सूचना डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची डायल 112 पीड़ित को आश्वासन देते हुए कार्यवाही करने की बात किए। आए दिन इस रोड पर कुछ इस प्रकार की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कान में तेल डालकर बैठी है। राहगीरों के लिए मुसीबत बनी है। मगर सन और सुरा पुर जैसी रोड अगर समय के चलते उचित कार्य वाही नही किया जाता है तो कभी भी किसी यात्री के साथ हादसा हो सकता है।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + three =