नहर किनारे मिली लावारिश लाश

0
464

ब्रेकिंग न्यूज

कादीपुर/सुल्तानपुर जिल
के कोतवाली कादीपुर के अन्तर्गत अमरेथूडडिया की नहर के पास एक युवक की मृतक अवस्था में मिली लाश। स्थानी लोगों का कहना है। कि सुबह जब लाश को देखा गया। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन लाश को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। लाश को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही मे जुट गई है। लाश को अभी कादीपुर कोतवाली में पहचान करने के लिए रखी गई है पहचान के लिए इसको सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया है

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two + twenty =