नौगढ़ /चन्दौली जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहां कि आप बच्चे आने वाले कल के धरोहर है जो इस देश को नई दिशा एवं शक्ति प्रदान करेंगे । लोग कहते हैं नौगढ़ पिछड़ा क्षेत्र है पर मुझे नहीं लगता यहां के बच्चों को देखकर कि यहां किसी भी तरह का पिछड़पन है ।यहां के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं ।चाहे खेलकूद हो या पढ़ाई हो ।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ नौगढ़ अध्यक्ष महेंद्र देव पांडे ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया ।संपूर्ण ग्राउंड को विभिन्न खेलों के लिए खेल शिक्षकों के द्वारा तैयार किया गया था । जिसमें अलग-अलग खेल के लिए अलग- अलग ट्रैक बनाया गया था।खो -खो व कबड्डी के लिए कोर्ट बहुत ही सुंदर तरीके से बनाए गए थे । ग्राउंड पर बना रंगोली लोगों के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।50 मीटर बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर स्वाति प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरपुर व बालक वर्ग में शिवम रिठिया प्रथम स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर दौड़ में ज्योती मझगावा नई बस्ती एवं प्रदीप लालतापुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।कबड्डी के रोचक मैच में मझगवा संकुल को बालिका एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह के द्वारा बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया व भविष्य में और अच्छा करने के लिए उन्हें प्रेरित गया । प्रथम आने वाले को अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से एआरपी जेपी यादव , लवकुश सिंह, हंस लाल ,शिक्षक संकुल रमाकांत यादव ,शिव कुमार यादव ,सहायक अध्यापक नवीन सिंह ,सर्वेश नंदन त्रिपाठी उपस्थित थे।
संवादाता
राजकुमार पाल
नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ /चन्दौली ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नौगढ़ के रिठिया ग्राउंड में आयोजित किया गया
In