न्याय पंचायत स्तरीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी

0
68

दीदारगंज:-आजमगढ़ /फूलपुर विकासखंड के न्याय पंचायत महुवारा खुर्द के अंतर्गत दुबावां ग्राम सभा में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू योजना के अन्तर्गत फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर न्याय पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान राम लखन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्राविधिक सहायक जीवेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार एवं विजय कुमार यादव के द्वारा उपस्थित कृषकों को धान की फसल अवशेष पराली प्रबंधन के लिए इनसीटू यंत्र जैसे मल्चर, हेप्पीसीडर आदि की उपयोगिता एवं जैविक अपघटक का निर्माण तथा उपयोग के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। वहीं उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सियाराम मौर्य,सत्यनारायण, बच्चू लाल,धर्मवीर,सरोजा यादव,सूर्यबली आदि लोग भी मौजूद थे

In