व्यापारिक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले पदाधिकारी

0
45

चंदौली/तेजतर्रार जिलाधिकारी ईशा दुहन जी से मिलकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त अग्रहरि जी ने कहा कि जिले में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुये जल्द से जल्द व्यापारी बन्धुओ की बैठक कराई जाय जिसमें सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक हो जिलाध्यक्ष जी ने आगे कहा कि इस समय पूरे जिले में फ़ूड विभाग द्वारा सेम्पलिंग जांच के नाम पर विभाग के अधिकारियों द्वारा बाजारो में व्यापारियों को डराकर धमकाकर वसूली करने का काम किया जा रहा है उसे तत्काल बन्द कराया जाय और व्यापारियों को सेम्पलिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न न किया जाय त्योहारो पर बाजारो में इस प्रकार के कार्य से दहशत न फैलायी जाय अन्यथा जिले के सभी व्यापारी अपने व्यापार को बन्द कर सड़को पर उतरकर आन्दोलन करने के लिये बाध्य हो जायेंगे।मिलने वालों में प्रमुख रूप से – शंकर गुप्ता जी,राजीव अग्रहरि जी, अशोक मौर्य जी, मनोज अग्रहरिजी ,ओमप्रकाश गुप्ता जी,सियाराम जी,रामदुलार यादव जी अर्जुन गुप्ता जी,मोनूजी उपस्थित थे

In