शाहगंज बौद्ध नगर कॉलोनी में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर तिरंगा झंडा रोहण करके आजादी का पर्व मनाया गया

0
67

 

शाहगंज / जौनपुर
जौनपुर के अंतर्गत कोतवाली शाहगंज के खुटहन रोड बौद्ध नगर कॉलोनी कौड़िया मे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 15 अगस्त आजादी का पर्व मनाया गया

हम आपको बताते चलें कि शाहगंज के खुटार रोड बौद्ध नगर कॉलोनी कौड़िया में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आजादी का पर्व तिरंगा झंडा पारा करके मनाया गया कुछ वरिष्ठ नागरिक लोग उपस्थित थे डॉ प्रमोद शिकारी लाल वह बच्चू लाल अरविंद कुमार गिरधारी लाल आरपी गौतम और वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे

In