दीपावली के त्यौहार पर प्रशासन के निर्देश पर बाजार से दूर लगी खुले स्थान पर लगी पटाखों की दुकानें , नहीं रहा सुरक्षा की व्यवस्था

0
13

 

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर बाजार में नगरी रोड पर खुले स्थान पर शासन के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस द्वारा चिन्हित स्थान पर पंडालों में दिपावली के अवसर पर पटाखों की दुकानें लगाई गई है। थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा निरीक्षक ने बताया कि सात दुकानदारों को अखण्डनगर बाजार में अनुमति प्राप्त हुई है। बेचन अग्रहरी, प्रिंस यादव,विनय कुमार अग्रहरी , राधेश्याम, संदीप अग्रहरी,रीतिक अग्रहरी, एवं संदीप कुमार के नाम लाइसेंस जारी किया गया है।
किन्तु लाइसेंस के अनुसार निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा के आवश्यक साधन नहीं दिखाई दे रहें हैं।
रितिक अग्रहरी की दुकान पर छोटे छोटे बच्चे पटाखे बेचने एवं खरीदते दिखाई दिए,सुरक्षा के लिए पानी,बालू एवं अन्य साधन नहीं दिखाई दिए।
जिसके कारण दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार बाजार में भी लुके छिपे पटाखों को बेचा जा रहा है।अलीपुर,बेलवाई, महमूदनगर,देवनगर आदि अन्य बाजारों में पटाखे बेचें जा रहें हैं।
यद्यपि पुलिस अपनी सक्रियता अनवरत बनाएं हुए है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × five =