सुल्तानपुर
फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लगातार मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने शनिवार को अखण्डनगर बाजार स्थित पंचशील सीएससी सेंटर सहित आसपास के बाजारों के कई कॉमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंजीकरण की प्रक्रिया, किसानों के डाटा फीडिंग, आधार लिंकिंग, दस्तावेजों के सत्यापन आदि की बारीकी से जांच की। सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर लापरवाही और प्रक्रियागत खामियां सामने आई हैं, जिसके कारण किसानों को फार्मर रजिस्ट्री और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इस बीच पंचशील सीएससी केंद्र पर लगाए गए “निशुल्क पंजीकरण” संबंधी बोर्ड को देखकर अधिकारियों ने केंद्र संचालक की सराहना की और उसे अन्य सीएससी संचालकों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए प्रोत्साहित भी किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर ही संचालकों से आवश्यक अभिलेख और रजिस्टर तलब किए। साथ ही किसानों से भी सीधे बातचीत कर जानकारी ली कि पंजीकरण प्रक्रिया कितनी पारदर्शी है। इस दौरान कई किसानों ने शिकायत की कि पंजीकरण समय पर नहीं हो रहा और उन्हें बार–बार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इस पर उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि
“किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सीएससी संचालक सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान बिना पंजीकरण कराए वापस न लौटे। रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर व्यापक जनजागरूकता भी फैलाएं। किसी भी स्थिति में ओवरचार्ज न करें, अन्यथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
वहीं क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने चेतावनी दी कि
“यदि किसानों से धन उगाही या जानबूझकर देरी करने की शिकायत मिली, तो संबंधित संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीएससी सेंटरों पर मनमानी और किसानों से अतिरिक्त शुल्क वसूले जाने की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में प्रशासन की यह सख्ती किसानों के लिए राहत और संचालकों के लिए चेतावनी के रूप में देखी जा रही है। वहीं पंचशील सीएससी पर मिली सकारात्मक पहल ने अन्य केंद्रों के लिए मिसाल पेश की है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर