हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान : 01 सितम्बर को सभी विद्यालयों में पंच प्रण का होगा संकल्प

0
4

 

 

सुलतानपुर

 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वि.क्षे. अखण्डनगर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं ब्लॉक महामंत्री विवेक सिंह के नेतृत्व में इं. डायट प्राचार्य सुलतानपुर श्री हरिकेष यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी अखण्डनगर श्री राम बहादुर वर्मा से मिला।प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आगामी 01 सितम्बर 2025 को देशभर के लगभग 05 लाख विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अन्तर्गत पंच प्रण का संकल्प दिलाया जाएगा। इन पाँच प्रणों में विद्यालय, शिक्षक, छात्र एवं समाज के सर्वांगीण विकास की स्पष्ट अवधारणा निहित है।कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, विद्यालय के प्रति गौरव और समाज में शिक्षा की महत्ता को मजबूत करेगा।इं. डायट प्राचार्य श्री हरिकेष यादव ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि — “यह आयोजन विद्यालय, छात्र एवं शिक्षक सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। शिक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने में ऐसे संकल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार तिवारी, महामंत्री विवेक सिंह, श्री इन्द्रेश यादव, पूर्व एआरपी अमरीश पाण्डेय, श्री श्यामजी उपाध्याय सहित कई शिक्षक साथी मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + twenty =