जौनपुर – जिले के सरायख्वाजा थाना में पीस कमेटी की हुई बैठक
होली के त्यौहार को शांति पूर्ण ढग से मनाए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक हुई जिसमे थाना निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने ग्रामप्रधानों व समाजसेवियों के साथ बैठक में बात- चीत करते हुए कहा कि त्यौहार में किसी भी प्रकार की अराजकता व विवाद ना हो तथा शांति पूर्ण ढंग से मनाया इसके लिए जानकारी दी और कहा कि यह रंगो का त्योहार है जिसे प्रेम और सदभाव के साथ मानना चाहिए । बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने अपने – अपने गांव की समस्याओं पर चर्चा की जिसमे ग्राम प्रधान हरिवंश यादव जेठपुरा, रमेश सिंह कोरापट्टी, देवेन्द्र सिंह बैजापुर, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सोनकर शिकारपुर , प्रधानपति सुभाष चन्द्र लालमनपुर, ग्राम प्रधान आनंद सिंह राजेपुर, छोटेलाल यादव प्रधान नसीरूद्दीनपुर , ग्राम प्रधान इरफान अहमद लपरी , ग्राम प्रधान शंभूनाथ चौरसिया भैसनी , राजू कुमार मखमेलपुर व आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट ,जौनपुर